[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ASP दिव्या मित्तल : करोड़ की रिश्वत मांगने वाली ASP दिव्या मित्तल हिरासत में, जानें क्या है पूरा माजरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

ASP दिव्या मित्तल : करोड़ की रिश्वत मांगने वाली ASP दिव्या मित्तल हिरासत में, जानें क्या है पूरा माजरा

ASP दिव्या मित्तल के उदयपुर के चिकलवास इलाके में बने नेचर हिल रिसोर्ट में एसीबी ने जांच अभियान चलाया।

ASP दिव्या मित्तल : 2 करोड़ की रिश्वत मांगने वाली ASP दिव्या मित्तल को जयपुर एसीबी ने सोमवार को हिरासत में ले लिया है। एएसपी ने नशे की तस्करी के एक मामले में दलाल के जरिए 2 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। जयपुर एसीबी ने एसओजी अजमेर की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल और एक बर्खास्त कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इससे पहले ASP दिव्या मित्तल के उदयपुर के चिकलवास इलाके में बने नेचर हिल रिसोर्ट में एसीबी ने जांच अभियान चलाया। यहां एसीबी की टीम ने रिसोर्ट के लेनदेन की जांच पड़ताल की। दिव्या मित्तल ने रिश्वत की राशि में आला अधिकारियों को हिस्सा देने का भी आरोप लगाया है। इस बयान को लेकर भी एसीबी जांच कर रही है।

बता दें 2 साल पहले अजमेर में करीब 11 करोड रुपए कीमत की प्रतिबंधित नशीली दवाएं पकड़ी गई थी। इस मामले में रामगंज और अलवर गेट थाना पुलिस ने चार मुकदमे दर्ज किए थे, एक के बाद एक जांच अधिकारी बदलने के बाद मामला एसओजी को सौंपा गया था। इस मामले में एएसपी पर 2 करोड़ का रिश्वत मांगने का आरोप है। मांडवाली के बाद मामला 50 लाख रुपये में तय हुआ था।

Related Articles