20 लाख रुपए की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार:भूसे के नीछे छिपाकर कर रहे थे तस्करी, हरियाणा के अंबाला से गुजरात हो रही थी सप्लाई
20 लाख रुपए की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार:भूसे के नीछे छिपाकर कर रहे थे तस्करी, हरियाणा के अंबाला से गुजरात हो रही थी सप्लाई

सुजानगढ़ : सालासर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक और अवैध शराब को ज़ब्त कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है। सालासर थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सालासर पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल नीर शर्मा, जयप्रकाश और अनिल कुमार ने एनएच-58 पर भांगीवाद चौराहे के पास गुरुवार रात को नाकाबंदी कर रखी थी।
नाकाबंदी के दौरान फतेहपुर से सुजानगढ़ जा रहे एक ट्रक को रोककर जांच की गई। जांच में ट्रक में चावल की भूसी से भरे कट्टों के नीचे छिपाकर रखी गई बीयर के 370 कार्टन और व्हिस्की के 17 कार्टन बरामद किए गए। पुलिस ने ट्रक चालक नैनाराम पुत्र उदाराम जाट, निवासी होडू, सिणधरी, बालोतरा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह यह अवैध शराब अंबाला से गुजरात ले जा रहा था।