चायनीज मांझा बिकने की सूचना पर राजलदेसर पहुंची टीम:दुकानदारों को किया पाबंद, सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर प्रशासन सख्त
चायनीज मांझा बिकने की सूचना पर राजलदेसर पहुंची टीम:दुकानदारों को किया पाबंद, सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर प्रशासन सख्त

चूरू : जिले के राजलदेसर क्षेत्र में चायनीज मांझा बिकने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देश पर प्रशासन शनिवार को राजलदेसर में चायनीज मांझा की दुकानों पर कार्रवाई करने के लिए निकला। मगर वहां उन्हें चायनीज मांझा नहीं मिला, जिस पर राजलदेसर तहसीलदार व कार्यपालक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र सिंह ने दुकानदारों को चायनीज मांझा नहीं रखने के लिए पाबंद किया।
राजलदेसर तहसीलदार जितेन्द्र सिंह ने कहा कि राजलदेसर क्षेत्र में किसी भी दुकान पर अगर चायनीज मांझा मिल गया तो उस दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दबिश के दौरान चायनीज मांझा नहीं मिला। अगर किसी के पास चायनीज मांझा मिला तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
तहसीलदार जितेन्द्र सिंह ने थानाधिकारी कमलेश कुमार के साथ मिलकर क्षेत्र में काफी दुकानों पर दबिश दी। उन्होंने कहा कि यह चायनीज मांझा पशु व पक्षियों के लिए जानलेवा है। अगर कोई व्यक्ति इसको बेचते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मीडिया के माध्यम से आमजन से भी चायनीज मांझा उपयोग नहीं करने की अपील की।