जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय की नई सड़क पर दिनभर बिजली गुल रही। इस कारण व्यवसाई परेशान रहे, जबकि बिजली विभाग पूरी तरह से चुप बैठा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार चूरू में नई सड़क पर एक फेस में सवेरे आठ बजे से शाम होने तक बिल्कुल भी लाइट नहीं आई। इस कारण सड़क किनारे स्थित आधी से अधिक दुकानों में काम ठप पड़ा हुआ है। बिजली विभाग वाले लोगों के फोन नहीं उठा रहे हैं। बिजली के बिना फोटो स्टूडियो, लेब आदि का काम पूरी तरह बंद रहा। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक हरलाल सहारण को भी अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दुखी दुकानदारों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को मेल भेजकर नई सड़क पर बिजली व्यवस्था को सुचारू करने की गुहार लगाई है। मजे की बात यह है कि पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया भी बिजली गुल के शिकार हो गए हैं।