झुंझुनूं में अधिकारी की आत्महत्या पर आंदोलन की चेतावनी:सूदखोरों के खिलाफ निष्पक्ष जांच और गिरफ्तारी की मांग
झुंझुनूं में अधिकारी की आत्महत्या पर आंदोलन की चेतावनी:सूदखोरों के खिलाफ निष्पक्ष जांच और गिरफ्तारी की मांग

झुंझुनूं : झुंझुनूं में राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार सैन की आत्महत्या के मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। महासंघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र फौजी के नेतृत्व में कर्मचारियों का एक शिष्टमंडल जिला कलेक्टर से मिला और ज्ञापन सौंपा।
सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर दी जान
जानकारी के अनुसार, सुरेश कुमार सैन लंबे समय से सूदखोरों की मानसिक प्रताड़ना झेल रहे थे। इससे परेशान होकर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।कर्मचारी महासंघ ने इस घटना को समाज के लिए चेतावनीपूर्ण बताया और कहा कि सूदखोरी का यह नेक्सस सरकारी कर्मचारियों के मनोबल को तोड़ रहा है।
दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी
महासंघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र फौजी ने कहा कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो महासंघ बड़ा आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होगा।उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पूरे सरकारी तंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं और इन्हें रोकना बेहद जरूरी है।
कई विभागों के कर्मचारी रहे शामिल
ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल में कई विभागों के प्रमुख कर्मचारी नेता और पदाधिकारी शामिल रहे। इनमें मेडिकल विभाग से राजेन्द्र जांगिड़, वाणिज्य कर विभाग से राजेन्द्र यादव, शिक्षा विभाग से सन्दीप झाझड़िया व धर्मेन्द्र पूनियां, सार्वजनिक निर्माण विभाग संघ के जिलाध्यक्ष विजय सिंह, सांख्यिकी विभाग संघ के प्रदेशाध्यक्ष विकास भाम्भू, राज्य बीमा संघ के महामंत्री शैतान सिंह, राकेश सैनी, राकेश पूनियां और तेजपाल सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।