ज्वेलरी शोरूम में चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार:प्रोडक्शन वारंट पर तीनों को पकड़ा, रतनगढ़ में चुराए थे 2.70 करोड़ के जेवरात और नगदी
ज्वेलरी शोरूम में चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार:प्रोडक्शन वारंट पर तीनों को पकड़ा, रतनगढ़ में चुराए थे 2.70 करोड़ के जेवरात और नगदी

सीकर : सीकर जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र में दांता गांव में महालक्ष्मी ज्वेलर्स में चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस ने पकड़ा है। 25 दिन पहले चूरू जिले के रतनगढ़ में ज्वेलरी शोरूम में चोरी हुई थी। चोर करीब 2.70 करोड़ रुपए के जेवरात और नगदी चुराकर ले गए थे। मामले में अब अजय सिंह बावरी निवासी कुचामन,भागीरथ बावरी और यादराम बावरी निवासी औरेया उत्तरप्रदेश को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।
चार दिन के रिमांड पर आरोपी
10 अगस्त की रात को तीलों महालक्ष्मी ज्वेलर्स की छत के रास्ते अंदर घुसकर 60 लाख के गहने चोरी कर लेकर गए थे। अब पुलिस गैंग के अन्य लोगों और महालक्ष्मी ज्वेलर्स चोरी की बरामदगी के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
फिलहाल आरोपी चार दिन के पुलिस रिमांड पर है। पूछताछ में सामने आया है कि यह लंबे समय रैकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी के द्वारा कुचामन में एक फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का शोरूम भी खोला हुआ है।