फायरिंग करने वाले दो नाबालिक निरूद्ध:शराब ठेके पर की थी फायरिंग, पाटन पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने की कार्रवाई
फायरिंग करने वाले दो नाबालिक निरूद्ध:शराब ठेके पर की थी फायरिंग, पाटन पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने की कार्रवाई

पाटन : पाटन पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने बुधवार शाम कार्रवाई करते हुए 2 दिन पूर्व रायपुर में रंगदारी के लिए शराब ठेके पर फायरिंग करने वाले दो नाबालिकों को निरुद्ध किया है।
पाटन थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर को संतोष कुमार गुर्जर निवासी ढाणी भीतरों ने मामला दर्ज करवाया की ग्राम डोकन में उसकी लाइसेंस सुदा शराब की दुकान पर दो आरोपी मोटरसाइकिल सवार होकर ठेके पर आए व ठेके में घुसकर रुपयों की मांग की एवं देसी कट्टे से फायरिंग कर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की। मामले में पुलिस ने दो नाबालिकों को निरुद्ध किया है।
दोनों आरोपियों से पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ, हिस्ट्रीशीटर रंजीत उर्फ अजीत गुर्जर ने नागौर जिला कारागृह से फायरिंग की घटना को अंजाम दिलाया है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर रंजीत उर्फ अजीत शराब ठेके से मंथली लेना चाहता था। इसके लिए उसने दो बालकों को जेल से वार्ता कर एक देशी कट्टा व कारतूस उपलब्ध करवाकर वारदात को अंजाम दिलवाया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कटा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
हिस्ट्रीशीटर रंजीत गुर्जर फिलहाल नागौर जिला कारागार में बंद है जिस पर पूर्व में पाटन थाना सहित विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में 13 मामले दर्ज हैं।