गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादे का शहादत पर्व:गुरूद्वारें में हुए शबद कीर्तन और अरदास, शाम को दिखाई जाएगी चार साहिबजादे मूवी
गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादे का शहादत पर्व:गुरूद्वारें में हुए शबद कीर्तन और अरदास, शाम को दिखाई जाएगी चार साहिबजादे मूवी
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादे की याद में शहादत को नमन करते हुए शबद कीर्तन और अरदास का आयोजन गुरूद्वारा सिंह सभा में गुरुवार को हुआ। सरदार अर्जुन सिंह ने बताया कि सवेरे 6 बजे प्रकाश श्री गुरूग्रंथ साहिब व जपजी साहिब पाठ, सवेरे 7 बजे सुखमनी साहिब पाठ के बाद शबद कीर्तन किए गए। इसके बाद ग्रंथी चरणसिंह की मौजूदगी में अरदास की गई। शाम को सवा 7 बजे गुरूद्वारें में चार साहिबजादे मूवी दिखाई जाएगी।
कार्यक्रम में सरदार रतन सिंह, लालचंद, भीमराज पंजाबी, नरेश खुराना, महेश पंजाबी, जीतसिंह, प्रेमचंद सतीजा, टेकचंद नारंग, हरीश वधवा, अमृत कौर, मोना पंजाबी, ललिता खुराना, साक्षी खुराना, वर्षा मक्कड़, मीनू वधवा, सीमा वधवा समेत काफी संख्या में पंजाबी समाज के लोग मौजूद थे।