मुकुंदगढ़ में सांडों का आतंक, स्थानीय वाशिंदे परेशान
मुकुंदगढ़ में सांडों का आतंक, स्थानीय वाशिंदे परेशान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
मुकुंदगढ़ : सांडों के आतंक से स्थानीय निवासी व दुकानदार परेशान हो गए। मुख्य बाजार में सांडों ने धमा चौकड़ी मचाई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से इस गंभीर समस्या पर ध्यान देने की मांग की है।
जैसे ही बाजार में सांडों ने प्रवेश किया, वहां दुकानें और रास्ते पर मौजूद लोग घबरा गए। सांडों के अचानक आ जाने से बाजार में वाहन रुक गए और लोग इधर-उधर भागने लगे। दुकानदारी में व्यस्त दुकानदारों को काफी परेशानी आई। करीब एक घंटे तक ये सांड बाजार में घमा-चौकड़ी मचाते रहे ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सांडों का आतंक अब नियमित समस्या बन चुका है। उनका कहना है कि इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं होने से उनका जीवन कठिन हो गया है। उन्होंने नगर पालिका और प्रशासन से मांग की है कि सांडों को बाजार में घुमने से रोका जाए और उनके लिए सुरक्षित जगहों की व्यवस्था की जाए।
स्थानीय दुकानदारों ने कहा, “यह कोई पहली बार नहीं है जब सांडों ने इस तरह का आतंक मचाया है। नगर पालिका को इस मामले में जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिए।”
सभी स्थानीय निवासियों व दुकानदारों ने इस मुद्दे पर नगर पालिका से ध्यान देने की अपील की है और इसे जल्द सुलझाने की मांग की है, साथ ही पशुपालकों से अपील कि वे अपने जानवरों को खुले में न छोड़ें।
यह घटना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि मुकुंदगढ़ में सांडों की समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है और यदि इसे जल्दी नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह आने वाले समय में बड़ी समस्याओं का कारण बन सकती है। स्थानीय निवासी अब इस मुद्दे को लेकर नगर पालिका प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।