सिंघानिया स्कूल में तीन दिवसीय अंतर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
सिंघानिया स्कूल में तीन दिवसीय अंतर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

पचेरी कलां : पचेरी बड़ी स्थित सिंघानिया स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई। 23 दिसंबर से आरम्भ इस प्रतियोगिता में चारों सदन आकाश, जल, वायु और पृथ्वी के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस खेल महोत्सव में 100 मी., 200 मी. 1600 मी. रेस, रिले रेस, शॉट पुट, आर्म रैसलिंग, लोंग जंप, हाई जंप, खो-खो, वालीबॉल, कबड़ी, जलेबी रेस, बैलून रेस, लैमन रेस, बकेट बॉल जैसे अनेक खेलों का आयोजन किया गया। इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। मुख्य अतिथि ने मशाल जलाकर और गुब्बारों का उड़ाकर कार्यक्रम को आगे बढाया।
सिंघानिया विश्वविद्यालय के वी सी मनोज गर्ग (रिटा. आई. ए. एस.) ने विधिवत रूप से प्रतियोगिता को आरम्भ करने की घोषणा की। सिंघानिया विश्वविद्यालय के रजिस्टार मोहम्मद इमरान हाशमी और प्रो. वी. सी डॉ. पवन त्रिपाठी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। मजबूत राष्ट्र के लिए बच्चों का सर्वांगीण विकास आवश्यक है जिसके लिए खेल की अहम भूमिका है।
कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्राचार्य डॉ. विजय ने विजेता छात्र-छात्राओं को मैडल और सर्टीफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी दौरान विद्यालय के शिक्षकों के मध्य भी प्रतियोगिताओं’ का आयोजन किया गया कार्यक्रम के अंत में सांता क्लॉज ने सबको उपहार व टोफियाँ बांटी। स्कूल प्रार्थाय डॉ. विजय ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी और सभी का धन्यवाद किया।