[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई सुशासन की शपथ

झुंझुनूं : पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बुधवार को जिला परिषद सभागार में सुशासन दिवस मनाया गया। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए, शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन-कल्याण केन्द्रित और जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने एवं प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलायी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने वाजपेयी जी के जीवन और उनके उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वाजपेयी जी के आदर्श और सिद्धांत हमें प्रेरित करते हैं। उनके द्वारा स्थापित सुशासन की परंपराएं आज भी प्रासंगिक हैं और हम सभी को उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने वाजपेयी के उल्लेखनीय कार्यों और उनकी दूरदर्शी नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि वाजपेयी जी ने देश को एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने उनकी ओजस्वी वाणी, सुदृढ़ नेतृत्व और जनसेवा के प्रति समर्पण को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेंद्र सिंह, एपीआरओ विकास चाहर सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles