परिवहन विभाग ने स्कूल बसों के खिलाफ की कार्रवाई:24 से अधिक बसों के काटे चालान, साढ़े 4 लाख रुपए वसूला जुर्माना, हरियाणा नंबर की दो बसों को किया जब्त
परिवहन विभाग ने स्कूल बसों के खिलाफ की कार्रवाई:24 से अधिक बसों के काटे चालान, साढ़े 4 लाख रुपए वसूला जुर्माना, हरियाणा नंबर की दो बसों को किया जब्त

सादुलपुर : सादुलपुर में परिवहन विभाग की ओर से शहर में अनेक निजी शिक्षण संस्थाओं की 24 से अधिक बसों की जांच की गई। साथ ही दो बसों को सीज किया गया। उप निरीक्षक रोबिन सिंह ने बताया कि कार्रवाई के अंतर्गत 24 से अधिक 27 बसों के चालान काटकर चार लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया गया तथा दो हरियाणा नम्बर की स्कूल बसों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी शिक्षण संस्थानों के संचालकों को बसों के आवश्यक दस्तावेज तथा फिटनेस आदि सुचारु रखने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि जांच अभियान में पांच स्कूलों में कुल 17 बस डिफाल्टर मिली तथा दो हरियाणा नंबर की स्कूल बसे जिनके ना फिटनेस थे और ना ही इंश्योरेंस था। जिनके चालक उनको देखकर भागने का प्रयास किया,लेकिन मौके पर पहुंचकर दोनों बसों की जांच कर चीज करने की कार्रवाई की गई। अधिकांश स्कूलों में दो-तीन बसें बिना फिटनेस और बिना दस्तावेजों के चल रही है। जांच में पाया गया कि अनेक स्कूलों में दौड़ रही बसों के वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं है रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र नहीं है, बीमा सर्टिफिकेट नहीं है। विभाग द्वारा अभियान जारी रहेगा और डिफाल्टर बसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
