जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : डाकघर ठाठवाडी में मंगलवार 24 दिसंबर को अल्प बचत व आधार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी मेल औवर सियर रमेश कुमार ने बताया कि शिविर में 110 लोगो के नए खाते खोले गए। उपस्थित लोगों को अलग बचत की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर आधार शिविर भी लगाया गया। इस अवसर पर देवेंद्र शर्मा, पूरन सिंह, शाखा डाकपाल होशियार सिंह, लालाराम, विकास यादव, अजित कुमार, सीताराम शर्मा, अमन कुमार, सचिन कुमार, अजित, नवीन सोलंकी, भामाशाह अनिल शर्मा दलोता आदि उपस्थित थे।