जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : शेखावाटी के जाने-माने शिक्षा विद व प्रमुख समाजसेवी सुरेंद्र कुमार बडेसरा गौरीर निवासी को उनकी शिक्षा विभाग व समाज सेवा में उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए आईना के प्रधान संपादक रामानंद शर्मा द्वारा अनुशंसा करने पर गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित करने का निर्णय लिया है। उन्हें यह उपाधि 2 जनवरी 2025 को ग्राम शिमला में आयोजित टी सी प्रकाश स्मृति सम्मान समारोह के अवसर पर नेपाल के फाउंडर मुख्य अतिथि लाल बहादुर राणा प्रदान करेंगे। सुरेंद्र बडेसरा पिछले 18 साल से शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं तथा उन्होंने समाज सेवा के माध्यम से भी अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं । उनकी शिक्षा विभाग एवं समाज सेवा में सक्रिय भूमिका को देखते हुए गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करने का निर्णय लिया है।
उन्हें यह सम्मान मिलने पर डॉ रामानंद शर्मा पत्रकार, उप जिला प्रमुख सतवीर गुर्जर प्रिंसिपल करण सिंह जोरासिया, दुधवा सरपंच मुंशी राम, सनोज मांन ACBO खेतड़ी प्रिंसिपल चंद्र प्रकाश शर्मा पूर्व जिला पार्षद जोगेंद्र मांन उम्मेद सिंह मांन पूर्व डेलीगेट सुभाष मान, प्रदीप शर्मा प्रिन्सिपल, राजकुमार कुमावत प्रिंसीपल, कपूरचंद व्याख्याता, यसपाल जोरासिया व्याख्याता, मेहाडा सरपंच होशयार सिंह, विजय यादव निदेशक पैरामाउंट स्कूल ठाठवारी, रामकुमार बड़सरा चैयरमैन गाँधी मेमोरियल स्कूल मुरादपुर, राजवीर मान पूर्व सरपंच गौरीर, शेरसिंह सरपंच मांदरी, विरेन्द्र अवाना आरपी खेतड़ी, सुरेन्द्र काजला मण्डल अध्यक्ष भाजपा, डॉ रामशरण गुर्जर, राजेश पायल चैयरमैन गुरुकुल महाविद्यालय गोठड़ा, एडवोकेट राकेश मान , रामकुमार ढिल्लन दीपक वशिष्ठ निदेशक पंकज पब्लिक स्कूल बसईसहित अनेक लोगों बधाई दी है