सीनियर एडवोकेट संजय महला को मिला जयपुर में शेखावाटी रत्न सम्मान
झुंझुनूं जिले के खाजपुर नया गांव के रहनेव वाले है संजय महला

झुंझुनूं : शेखावाटी क्षैत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सीनियर एडवोकेट संजय महला को शेखावाटी रत्न सम्मान से विप्र इंडिया वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया है। संजय महला भारत सरकार के सीनियर एडवोकेट है। झुंझुनूं जिले के खाजपुर नया गांव के रहने वाले एडवोकेट महला लंबे समय से राजस्थान हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वकालत से जुड़े हुए है। वर्तमान में संजय महला एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, संघ लोक सेवा आयोग के साथ साथ विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी भी संभाल रहे है। इसके अलावा शेखावटी की पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी के अधिवक्ता भी है। इससे पहले महला राजस्थान हाईकोर्ट में बार एसोसिएशन में लंबे समय तक पदाधिकारी भी निर्वाचित रह चुके है। संजय महला को उनके विशेष विधिक कार्य अनुभव व योग्यता को देखते हुए, देश की शीर्ष महत्वपूर्ण जांच एजेंसी सीबीआई के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की भी विशेष तौर पर ज़िम्मेदारी दी गई थी। जिसमें महला ने बहुत सारे हाई प्रोफाइल मामलो में सीबीआई की ओर से प्रभावी पैरवी कर अपनी अमिट छाप छोड़कर देश के ख्यातनाम अधिवक्ताओं में अपनी पहचान बनाई।
शेखावटी के लोगों में महला की बहुत बड़ी ख्याति को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया। न्याय से वंचितों के लिए हर दम तैयार रहने वाले व उन्हें न्याय दिलाने में तत्पर रहते है। राजस्थान सरकार के महत्वपूर्ण विभागों जयपुर विकास प्राधिकरण, राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड, अजमेर व जयपुर डिस्कॉम सहित विभिन्न विभागों की ओर से भी अधिवक्ता के रूप में सेवाएं दे चुके है। शेखावाटी क्षेत्र में गौशालाओ, बालिका शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी बहुत सारी सामाजिक उत्थान से संबंधित अपने मिशन से लोगो में जागरूकता लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत काल मिशन से प्रभावित होकर देश को दुनिया में सर्वोच्च स्थान मिले इस सपने को साकार करने में प्रधानमंत्री मोदी साधुवाद देते है। उन्हें इस बात का दुख है कि समय के अनुसार राजस्थान में झुंझुनूं का जो विकास अन्य जिलों की तुलना होना चाहिए था। वह नहीं हो पाया। बल्कि दिनों दिन पिछड़ ही रहा है, वो चाहते है झुंझुनूं जिले का चहूं ओर से विकास हो। उनको मिले सम्मान पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।