[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर के ग्रामीण इलाके मे आया लेपर्ड, रिपोर्टर सहित 4 लोगो पर किया हमला:शाम 6 बजे वन विभाग ने किया ट्रैकुलाईज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर के ग्रामीण इलाके मे आया लेपर्ड, रिपोर्टर सहित 4 लोगो पर किया हमला:शाम 6 बजे वन विभाग ने किया ट्रैकुलाईज

सीकर के ग्रामीण इलाके मे आया लेपर्ड, रिपोर्टर सहित 4 लोगो पर किया हमला:शाम 6 बजे वन विभाग ने किया ट्रैकुलाईज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : सीकर जिले के कुड़ली गाँव में मंगलवार सुबह 10.20 पर पार्क एवेन्यू होटल के पास एक लेपर्ड आया। लेपर्ड ने आते ही खेत में काम करने वाले किसान बजरंग लाल गुर्जर पर हमला कर दिया। हमले के बाद गाँव वालों के शोर मचाने पर लेपर्ड पास ही के एक खाली खेत में सुखी झाड़ियों मे छिप कर बैठे गया। सूचना के बाद जिले की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची। लेकिन साधन न होने के कारण बेबस नजर आई।

झाड़ियों मे 5 घंटे दुबका रहा लेपर्ड
जिले की रेस्क्यू टीम के पास ट्रैकुलाईज करने के पर्याप्त साधन न होने के कारण टीम ने लगातार 5 घंटे तक वन विभाग की गाड़ी मे बैठ कर लेपर्ड पर नजर बनाये रखी । लोगो की भीड़ देख कर लेपर्ड भी झाड़ियों मे दुबका रहा।

जयपुर से आई टीम ने किया रेस्क्यू
काफी इंतज़ार के बाद लगभग शाम को 4.30 पर जयपुर की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची। झाड़ियों के पास जैसे ही टीम ने रेस्क्यू करने का प्रयास किया, लेपर्ड वहा से भाग कर पास ही स्थित शिसपाल ओला के खेत में घुस गया। यहाँ पर गाजरो की खेती के बीच छिप गया। दूसरी बार भी टीम को सफलता नहीं मिली।

3 लोगों पर हमला करने के बाद तीसरे प्रयास में हुआ लेपर्ड रेस्क्यू
गाजर के खेत से निकलते ही मौके पर मौजूद भीड़ पर हमला करते हुए लेपर्ड ने एक रिपोर्टर समेत 2 और लोगो पर हमला कर दिया। घायल लेपर्ड भागकर अल्डु के पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने पेड़ के नीचे जाकर गन से ट्रैकुलाईज किया और जाल में डाल कर अपने साथ ले गई। रेस्क्यू के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सास ली।

रेस्क्यू मे हुआ किसान का नुकसान, मुआवजे की मांग
लेपर्ड रेस्क्यू के कारण खेत मे हुए नुकसान हेतू कुडली गाँव के किसान शिषपाल ओला ने प्रशासन से मुआवजे की मांग भी की है। ओला ने बताया की रेस्क्यू टीम और मौके पर मौजूद भीड़ ने 5 बीघा मे मौजूद गाजर की फसल को नष्ट कर दिया और खेत में रखी पाइप लाइन को भी खराब कर दिया।

उपजिला प्रमुख धायल ने पत्रकारों और ग्रामीणों की सराहना
मौके पर पहुँचे सीकर के उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल ने सुबह से उपस्थित मीडिया कर्मियों और ग्रामीणों के प्रयास की भी सराहना की और जिला प्रशासन की लापरवाही पर आरोप लगाए। धायल ने बताया कि सुबह से पुलिस के केवल 4 लोग यहाँ थे। कोई भी बड़ी जन हानि हो सकती थी। जिससे निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौके पर नहीं था और ना ही जिला प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में संसाधन थे।

Related Articles