[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई:शिविर में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी, लोगों ने दिए परिवाद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई:शिविर में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी, लोगों ने दिए परिवाद

उदयपुरवाटी में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई:शिविर में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी, लोगों ने दिए परिवाद

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी पंचायत समिति परिसर में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई एवं समस्या समाधान शिविर लगाया गया। जिसमें दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याओं के लिए परिवाद प्रस्तुत किए।

जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी सुमन सोनम के नेतृत्व में जनसुनवाई शिविर लगाया गया। जिसमें ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने आमजन की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया। राज्य सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में आम जन को जानकारी दी गई। अलग-अलग विभाग के अधिकारियों ने अपने अधीन संचालित सरकारी योजनाओं के बारे में आम जन को बताया। शिविर में वार्ड 27 के जगदीश प्रसाद ने सरकारी निशुल्क 100 यूनिट बिजली का लाभ दिलवाने के लिए आवेदन किया।

पापड़ा सरपंच संगीता यादव ने पानी के अवैध कनेक्शन कटवाने, राजस्व गांव पापडा में ट्यूबवेल की मोटर बदलवाने और जगदीशपुरा के ट्यूबवेल को पीएचडी के अधीन करवाने के लिए परिवाद प्रस्तुत किया। शहर के किसान नेता धनाराम सैनी के नेतृत्व में लोगों ने वार्ड संख्या 18 में पानी की समस्या का समाधान करवाने तथा उदयपुरवाटी से शाकंभरी तक क्षतिग्रस्त सड़क दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

ज्ञापन देने वालों में विकास कुमार, धर्मपाल असवाल, सुन्दा राम सैनी, विष्णु सैनी, गणेशाराम आदि शामिल थे। कुछ ग्रामीणों ने न्यायालय के आदेश के बावजूद टोडी पटवारी द्वारा सही तरीके से खाता विभाजन नहीं करने की शिकायत प्रस्तुत की। शिकायत करने वालों में टोडी निवासी मोहनलाल मेघवाल, विशालचंद मेघवाल, भोपाल राम, बाबूलाल आदि शामिल थे। ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा की चूकी देवी बावरिया और प्रकाश चंद बावरिया ने घुमंतु परिवारों को पटटा और पक्का मकान उपलब्ध करवाने की योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।

शिविर में नायब तहसीलदार नीरज वर्मा, सहायक अभियंता मनफूल सिंह, पीडबलुडी के सहायक अभियंता राकेश कुमार, सीडीपीओ मुकेश शर्मा, ब्लॉक संख्या की अधिकारी सुभाष पालीवाल, ब्लॉक सीएमओ मुकेश भूपेश, बीडियो लालचंद कनवा आदि मौजूद थे।

Related Articles