जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्याल पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा को सरदारशहर के लोगो ने ज्ञापन दिया है। ज्ञापन मे बताया कि सरदारशहर एसडीएम दिव्या चौधरी के खिलाफ कार्रवाई कि जाये। क्योकि जब से सरदारशहर मे एसडीएम दिव्या चौधरी आई है तब से वहा एक जाति समुदाय के लोगो के काम करने का माहोल बना रखा है ओर अपनी जाति के वकील करने पर जोर दिया जाता है, ज्यादा तर अपने जाति समुदाय के लोगो के काम तो कर रही है बाकि लोगो के काम नही हो रहे है। जबरन दबाव बनाया जा रहा है कि आप दावा वापस लेलो ओर पार्टी से सेटलमेंट कर लो। ओर एसडीएम दिव्या चौधरी सांसद राहुल कस्वा के प्रभाव मे काम कर रही है। एक विशेष जाति को छोड़कर आमजन के साथ न्याय नही हो रहा है। जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मांग कि गई की सरदारशहर एसडीएम दिव्या चौधरी के खिलाफ उच्च स्तरीय कमेटी बैठाकर इनके कार्यकाल मे हुये काम सरदारशहर के विभागीय जांच कर कार्रवाई की जाये। ज्ञापन देने वालो मे भवरलाल सैनी, मदनलाल, दिवेश, दीपक भाटी, रोहित सोनी, गोविंद सिंह, दीनदयाल, राहुल भोजक आदि मोजुद रहे।