स्कूलों में 11 दिन का शीतकालीन अवकाश 25 से, 7 जनवरी को खुलेंगे स्कूल, शिक्षामंत्री ने की घोषणा
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज उदयपुर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में स्पष्ट किया कि सर्दी को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी के चलते स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
जयपुर : प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही असमंजस की स्थिति अब खत्म हो गई है। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को उदयपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में स्पष्ट किया कि इस बार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा, जो कि शिविरा पंचांग के अनुसार पहले ही घोषित किया गया था।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार प्रदेश में 24 दिसंबर से ठंड की तीव्रता बढ़ेगी और प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी हो चुकी है, इसे ध्यान में रखते हुए शीतकालीन अवकाश की तिथियां तय की गई हैं। अब प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू हो कर 5 जनवरी तक जारी रहेगा।
शिक्षा विभाग ने पहले शीतकालीन अवकाश के दौरान अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था, जिसमें 27 दिसंबर तक परीक्षा होनी थी। हालांकि शिक्षक संघों के विरोध के बाद विभाग ने परीक्षा के कैलेंडर में संशोधन करते हुए 24 दिसंबर के बाद की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
इधर राजस्थान में सभी सरकारी और निजी कॉलेजों में भी शीतकालीन अवकाश घोषित किए जा चुके हैं, जो 25 से 31 दिसंबर तक रहेंगे। शिक्षामंत्री की शीतकालीन अवकाश को लेकर की गई यह घोषणा विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए राहत भरी मानी जा रही है।