पिलानी : पिलानी स्थित हेमंत पब्लिक स्कूल में धरती पुत्र चौधरी चरणसिंह जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जाट महासंघ ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र पूनिया थे और अध्यक्षता ब्लॉक प्रभारी अत्तर सिंह काजला ने की । अतिथियों ने चौधरी चरणसिंह जयंती पर प्रकाश डालते हुए इस जयंती को हर वर्ष धुमधाम से किसान दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया। इसी समय पूर्व सरपंच सत्यवीर झाझडिया, बलबीर लोहान व राजेन्द्र सिहाग ने भी चौधरी चरणसिंह जयंती पर अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर विजय शास्त्री, अजित श्योराण, हरलाल पूनिया, महेंद्र जाखड़, सुमन डूडी, दरियासिंह धायल, कपुरसिंह, महावीर डूडी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।