सरदारशहर स्पेशल पुलिस टीम को मिली सफलता:लंबे समय से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार, अलग-अलग मामलों में थी तलाश
सरदारशहर स्पेशल पुलिस टीम को मिली सफलता:लंबे समय से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार, अलग-अलग मामलों में थी तलाश

सरदारशहर : सरदारशहर थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने वार्ड 5 निवासी गुटिया उर्फ रामलाल मीणा और दुलरासर निवासी सवाइ सिंह राजपूत को चूरू स्पेशल पुलिस टीम ने रविवार को गिरफ्तार किया। हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार बसेरा और कांस्टेबल मंगल सिंह की टीम ने इन्हें स्थायी वारंटी के रूप में पकड़ा।
अलग-अलग मामलों में थे फरार आरोपी
थाना अधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया-ये दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे। सवाई सिंह पर अपहरण, लूट और मारपीट जैसे गंभीर आरोप हैं, जबकि गुटिया उर्फ रामलाल मीणा मारपीट के मामले में फरार था। चूरू पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर गठित स्पेशल पुलिस टीम ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई।