[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डूंडलोद में 28 दिसंबर को आयोजित होगा नेत्र चिकित्सा शिविर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

डूंडलोद में 28 दिसंबर को आयोजित होगा नेत्र चिकित्सा शिविर

डूंडलोद में 28 दिसंबर को आयोजित होगा नेत्र चिकित्सा शिविर

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : डूंडलोद जनसेवा समिति की ओर से 28 दिसंबर को डूंडलोद में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य नेत्र संबंधी समस्याओं का निःशुल्क उपचार करना और जरूरतमंदों को चश्मे वितरित करना है।

यह जानकारी डूंडलोद जनसेवा समिति के सचिव गिरधारी लाल इंदौरिया ने दी। उन्होंने बताया कि समिति अब तक 90 से अधिक नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर चुकी है और इन शिविरों के माध्यम से 7500 से ज्यादा चश्मे वितरण किए जा चुके हैं। इसके अलावा, शिविरों में नेत्र रोगों की पहचान और इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी उपलब्ध रहती है, जो लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है।

गिरधारी लाल इंदौरिया ने कहा कि यह शिविर विशेष रूप से उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो नेत्र समस्याओं से ग्रस्त हैं लेकिन इलाज की स्थिति में नहीं हैं। शिविर में निशुल्क नेत्र परीक्षण के अलावा, जरूरतमंद व्यक्तियों को चश्मे भी प्रदान किए जाएंगे। शिविर में विभिन्न प्रकार के चश्मे उपलब्ध होंगे, ताकि सभी जरूरतमंदों की आंखों की स्थिति के अनुसार सही चश्मा मिल सके।

समिति ने लोगों से अपील की है कि वे इस शिविर का लाभ उठाएं और अपने नेत्र स्वास्थ्य की जांच करवाएं।

गिरधारी लाल इंदौरिया ने यह भी कहा कि डूंडलोद जनसेवा समिति ने हमेशा समाज के कमजोर वर्ग की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है, और यह नेत्र शिविर इसका एक और उदाहरण है। समिति भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

समिति ने स्थानीय लोगों से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर का लाभ मिल सके।

Related Articles