केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से लेकर आपणी योजना जिला कार्यालय तक जुलूस के रूप में कांग्रेसजन जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे
केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से लेकर आपणी योजना जिला कार्यालय तक जुलूस के रूप में कांग्रेसजन जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक एवं असंमजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में एआईसीसी व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कल दिनांक 24 दिसम्बर 2024 मंगलवार को दोपहर 12-00 बजे चूरू जिला मुख्यालय पर कलेक्टरेट के पास स्थित अम्बेडकर की प्रतिमा पर माला अर्पित कर उपस्थित कार्यकर्त्ता पैदल मार्च कर आपणी योजना कार्यालय में चूरू जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोंपेंगे।कार्यक्रम में सांसद, वर्तमान विधायक, विधायक प्रत्याशी पूर्व विधायक, पीसीसी सदस्य , जिला कांग्रेस के पदाधिकारी ,वरिष्ठ कांग्रेस जन,पंचायती राज एवं स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि एवं प्रत्याशी , अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी , ब्लॉक ,मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहेंगे।