जनमानस शेखावाटी सवंददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी
बेरी : बेरी बाबा त्रिवेणी दास गौशाला बेरी में स्व. नंदू सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्रों दयाल सिंह, महेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह ने अपने परिवार और करीबी लोगों व गो भक्तों ने व गौशाला कमेटी के सभी सदस्यों के साथ गौशाला में उपस्थित होकर गौसवामणी का आयोजन किया गायों को मीठा दलिया गुड़ आदि खिलाया पुण्यतिथि पर शेखावत परिवार की तरफ से 5100/ की सहयोग राशि गौ सेवार्थ प्रदान की। इस मौके पर आए हुए सभी गौभक्तों का गौशाला कमेटी की ओर से व्यवस्थापक बनवारी लाल जांगिड़ द्वारा आभार व्यक्त किया गया। गौ भक्त हनुमान सिंह शेखावत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। इससे गायों की सेवा भी होती है और गायों को चारा में राहत भी मिलती है इसलिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए।