सीकर : स्टाइपेंड देने की मांग को लेकर सीकर में जीएनएम थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स ने विरोध-प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स ने श्री कल्याण हॉस्पिटल के बाहर जमकर नारेबाजी की और स्टाइपेंड देने की मांग की। स्टूडेंट्स ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और हॉस्पिटल के बाहर बैठ गए।
प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने बताया- वह स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के जीएनएम थर्ड ईयर 2021 बैच के स्टूडेंट्स है। उनकी जीएनएम की स्टडी व इंटर्नशिप को 3 साल पूरे होने वाले हैं लेकिन अभी तक 1 साल का भी स्टाइपेंड नहीं आया। इस सम्बंध में स्टूडेंट्स ने कई बार पीएमओ व अकाउंटेंट को भी शिकायत दी है। लेकिन उन्होंने भी आज तक इस विषय पर कोई एक्शन नहीं लिया। जिससे जीएनएम करने वाले स्टूडेंट्स मायूस है।
स्टूडेंट्स की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द स्टाइपेंड दिया जाए। अन्यथा उन्हें उग्र विरोध-प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज व हॉस्पिटल प्रशासन की होगी। स्टूडेंट्स ने कहा- वह पिछले 3 साल से हॉस्पिटल में आकर मरीजों की देखभाल व इलाज कर रहे हैं। लेकिन उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं। इस मौके पर जीएनएम के अनेक स्टूडेंट्स मौजूद रहे।