[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वर्गीय कुलदीप ढेवा (पुलिस जवान) की पुण्य स्मृति में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर में परिवार ने बनाया शानदार हॉल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्वर्गीय कुलदीप ढेवा (पुलिस जवान) की पुण्य स्मृति में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर में परिवार ने बनाया शानदार हॉल

स्वर्गीय कुलदीप ढेवा (पुलिस जवान) की पुण्य स्मृति में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर में परिवार ने बनाया शानदार हॉल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं : लोदीपुर निवासी और झुंझुनूं पुलिस के जवान स्वर्गीय लोदीपुर की पुण्यस्मृति में उनके पिता सरदारा राम ने शानदार हॉल का निर्माण करवा कर विद्यालय को समर्पित किया। हॉल का उद्घाटन झुंझुनूं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक राजेंद्र भांबू ने किया और कहा की कुलदीप छोटी सी उम्र में हमसे विदा हो गया, परंतु उसने अपने छोटे से जीवन में बहुत ही सामाजिक कार्य किए साथ ही पुलिस में भी उनकी सेवा बहुत ही सहरानीय रही थी, परंतु दुर्भाग्यवंश एक सड़क दुर्घटना में उनकी असामयिक मृत्यु हो गई उनके परिवार द्वारा बनाया गया यह हॉल उनकी यादों को सदैव चिरस्थाई रखेगा। कुलदीप के बड़े भाई संदीप लोदीपुरा (वरिष्ठ अध्यापक) भाभी सुषमा देवी (प्रधानाचार्य) व्याख्याता राजेश लोदीपुरा ने पधारे हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। मेघवाल समाज संघ के जिला अध्यक्ष पवन आलड़िया ने कहा की बहुत ही छोटी उम्र में कुलदीप हमसे विदा हो गया लेकिन इस छोटे से जीवन में उन्होंने बहुत ही सराहनीय और समाजिक कार्य किए थे, उनकी कमी तो हमेशा रहेगी परंतु उनके परिवार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए बनाया गया यह हाल उनके सामाजिक कार्यों की ही उनके परिवार की एक भेंट है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles