नीमकाथाना : नीमकाथाना में तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुस कर परिवार से लूट की कोशिश की। बदमाशों ने परिजनों को डराने के लिए फायरिंग कर महिलाओं के साथ बदतमीजी की। लेकिन घरवालों के शोर मचाने की वजह से मौके पर लोग इकट्ठा होने लगे। इससे डर कर तीनों बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। ये घटना शनिवार रात करीब 8:40 बजे, जिला सब्जी मंडी इलाके में एसपी ऑफिस से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई।
एएसपी गिरधारी लाल शर्मा ने बताया- हमें करीब 9 बजे सूचना मिली कि अल्टो गाड़ी में सवार तीन नकाबपोश बदमाश सब्जी मंडी के पास स्थित शराब ठेके के समीप खंदा हाउस में घुसे हैं। बदमाशों ने घर में मौजूद महिलाओं से पैसे मांगे और उनके साथ बदतमीजी की। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग की और एक युवक शिवम पर पिस्तौल की बट से वार कर उसे घायल कर दिया। घायल युवक को नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेटे के सिर पर पिस्टल की बट मारी, फायरिंग की
घर में मौजूद महिला प्रेमलता खंदा ने बताया- हम सब लोग पहली मंजिल पर बने कमरे में थे। नीचे गेट पर कुछ लोग आए, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। पोती दरवाजा खोलने के लिए गई। जैसे ही दरवाजा खोला तीन नकाब पहने बदमाश हाथ में बंदूक लिए घर में घुस गए।
अंदर घुसते ही चिल्लाए कि अगर किसी ने हिम्मत दिखाने की कोशिश की तो गोली से मार देंगे। नीचे शोर-शराब सुनकर मैं, मेरा बेटा शिवम और बहू नीचे देखने पहुंचे तो बदमाशों ने मेरी पोती पर बंदूक ताना हुआ था। उनमें से एक ने मेन गेट बंद कर दिया। उन्हें देख मैं दोबारा ऊपर की ओर दौड़ी तो एक बदमाश ने मेरे बाल खींच कर मुझे गालियां दी। मुझे खींच कर नीचे ले आया। मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
इसी दौरान मेरे बेटे से एक बदमाश की हाथापाई हुई। उसने पिस्तौल की बट मेरे बेटे शिवम के सिर पर मार दी। उसके सिर से खून आने लगा। उसने गोली मारने के लिए फायर किया, लेकिन वो नहीं लगी। मैं और ज्यादा चिल्लाने लगी। तभी मेरी बहू ने मौका पाकर पास ही के स्टोर रूम में खुद को अंदर से लॉक कर लिया और आसपास के लोगों को फोन कर मदद मांगने लगी। लोगों के इकट्ठा होने के डर से तीनों बदमाश फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।
शाम 4 बजे से कर रहे थे रेकी, घर के बाहर खड़ी थी संदिग्ध कार
बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे से ही एक अल्टो गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। उसी में बदमाश रेकी कर रहे थे। शिवम शहर में ही किराना की दुकान चलाते हैं। वे रोजाना दुकान बंद करने के बाद दिनभर की नकदी घर लेकर आते हैं। बदमाशों ने इसी रकम को लूटने के इरादे से रेकी की और घटना को अंजाम दिया।
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। एएसपी गिरधारी लाल शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर परिवार से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।