100 मॉडल्स ने रैंप पर पेश किया डिजाइनर कलेक्शन:फॉरएवर मिस, मिसेज, टीन एंड यूनिवर्स 2024 के फिनाले में दिखे कॉन्फिडेंस चेहरे, रैम्प पर इम्प्रेसिव वॉक
100 मॉडल्स ने रैंप पर पेश किया डिजाइनर कलेक्शन:फॉरएवर मिस, मिसेज, टीन एंड यूनिवर्स 2024 के फिनाले में दिखे कॉन्फिडेंस चेहरे, रैम्प पर इम्प्रेसिव वॉक
जयपुर : जयपुर में सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो में फॉरएवर स्टार इंडिया ग्रुप की ओर से आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट फॉरएवर मिस, मिसेज, टीन एंड यूनिवर्स 2024 का भव्य फिनाले सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों से आई 100 से अधिक मॉडल्स ने हिस्सा लिया और अपनी रैंप वॉक के जरिए फैशन व डिजाइनर कलेक्शन्स को शानदार तरीके से प्रदर्शित किया।
फिनाले में राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों की मॉडल्स ने अपने स्किल्स और टैलेंट को मंच पर पेश किया। हर मॉडल ने क्राउनिंग सेरेमनी के दौरान अपने चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास के भाव जाहिर किए।
आयोजक राजेश अग्रवाल और शो डायरेक्टर जया चौहान ने बताया कि यह इवेंट देशभर के टैलेंट को निखारने और उन्हें एक बड़ा मंच देने का प्रयास है। कार्यक्रम में भारत के मशहूर कोरियोग्राफर शाइ लोबो और उनकी टीम की उपस्थिति ने इस आयोजन को और खास बना दिया। इस ग्रैंड फिनाले में देश के जाने-माने नेशनल और इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शन को प्रदर्शित किया।
डिजाइनर्स में अर्षनाज, स्वयं गुरुंग, सैयद सुनोफर, गीतांजलि कपूर, सादिक राजा और अशफाक खान शामिल रहे। मेकओवर आर्टिस्ट्स में आयुषी बोहरा, बिजली, विक्की, पूजा बहल, प्रबल और शीतल ने मॉडल्स को तैयार किया। यह मॉडल्स 6 महीने की विशेष ट्रेनिंग लेने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने स्किल्स का प्रदर्शन करेंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय फैशन व टैलेंट को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है।
इस आयोजन में न केवल डिजाइनर्स और मॉडल्स ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, बल्कि दर्शकों को फैशन और क्रिएटिविटी का एक अनोखा अनुभव भी मिला। आयोजन ने देशभर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखी। यह आयोजन फैशन और ग्लैमर की दुनिया में एक नई पहचान बनाने की ओर बढ़ाया गया कदम है, जो भारत के टैलेंट को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का प्रयास करता है।