खेतड़ी : सहायक अभियंता कार्यालय विद्युत निगम खेतड़ी के तत्वावधान में कनिष्ठ अभियंता कार्यालय परिसर जसरापुर में शनिवार को विद्युत निगम के पूर्व बकाया व वीसीआर प्रकरणों के समस्या समाधान हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।जानकारी देते हुए सहायक अभियंता सुरेंद्र सैनी ने बताया कि बिजली निगम की ओर से चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के तत्वावधान में फ्री काउंसलिंग शिविर का आयोजन नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता नीमकाथाना के टीए सुभाष मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।शिविर में पुराना बकाया प्रकरणों का आपसी समझाइश व सहमति से निस्तारण किया गया। शिविर में 117 उपभोक्ताओं का पंजीयन किया गया। शिविर में उपभोक्ताओं के 11 लाख 40 हजार रुपए के प्रकरणों की सुनवाई करते हुए 5 लाख 10 हजार रूपयों की रिकवरी राशि वसूल की गई तथा उपभोक्ताओं को 6 लाख 30 हजार रुपयों राहत दी गई। शिविर में सहायक अभियंता सुरेंद्र सैनी, कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार सहित समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।
अंधेरे घर में किया उजाला
जसरापुर में लगे शिविर में पुराने बकाया प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर में विशेष बात देखने को मिली उपभोक्ता जसरापुर निवासी जवाहरलाल के 18 हजार 52 रुपए बकाया चल रहे थे।उसका पिछले 18 महीने से विधुत कनेक्शन कटा हुआ था। कनेक्शन कटने के कारण परिवार अंधेरे में था। बिना लाइट कनेक्शन के बच्चे भी पढ़ाई के लिए परेशान हो रहे थे। शिविर में उक्त उपभोक्ता की सुनवाई करते हुए अधिकारियों ने सात हजार रुपए जमा कराकर एवं 11हजार 52 रुपयो राशि की राहत प्रदान करते हुए मौके पर उसका कनेक्शन चालू किया।