खेतड़ी : एम के एम महिला महाविद्यालय खेतड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शनिवार 21 दिसंबर को किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सुनील सैनी प्राचार्य एम के एम टी टी कॉलेज राजोता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सुरेन्द बेरबा एम के एम महिला महाविद्यालय खेतड़ी ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ मोहित सक्सेना संस्था प्रधान एम के एम पब्लिक स्कूल खेतड़ी तथा ओम प्रकाश सैनी पूर्व पार्षद थे। एन एस एस कार्यक्रम प्रभारी मंजू व शोभा ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला।अतिथियों ने मां सरस्वती की फोटो के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एन एस एस केडेट्स, किरण पारीक,पूजा सैनी, मोनिका सैनी ,तनु ,विशम्भर, विजेंदर सहित सभी स्टाफकर्मी व विद्यार्थी मौजूद थे।