महनसर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में कुक कम हेल्पर मैना के पुत्र एंव विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी संदीप कुमार दानोदिया (कांस्टेबल अजमेर पुलिस) का जूनियर अकाउंटेंट एंव तहसील राजस्व लेखाकार पद पर चयन होने पर प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी के नेतृत्व में साफा व माला पहनाकर एंव मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि संदीप कुमार दानोदिया की राजकीय सेवा में यह पांचवीं सफलता है।
इससे पहले संदीप कुमार दानोदिया ग्राम पंचायत महनसर में ग्राम रोजगार सहायक, आरएसी में कांस्टेबल, अजमेर पुलिस में कांस्टेबल पद पर चयनित हो चुके हैं एंव सूचना सहायक की दोहरी चयनित सूची में भी शामिल हैं। इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापक (गणित) से व्याख्याता (राजनीति विज्ञान ) के पद पर पदोन्नत होकर यथावत कार्यग्रहण करने पर परमेश्वरी जी का भी सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में वाइस प्रिंसिपल रियाज अली खान नूआं, व्याख्याता इकबाल हुसैन, सुमन बसेरा, महेन्द्र सिंह लाम्बा, राजकुमार प्रजापत बिसाऊ, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, घङसीराम धायल, अशफाक अली, मुरारीलाल चौहान, बबीता कुमारी, सरिता, महिपाल सिंह, दयानंद गावङिया, सुरेन्द्र धायल, विद्याधर सिंह, अनिल माथुर, एएओ राधाकृष्ण, रामेश्वरदयाल धौलपुरिया, सुल्तान सिंह आदि उपस्थित थे।