घर से 1.80लाख नकद समेत 8 लाख के गहने चोरी:एफएसएल व डॉग स्कवाड ने जुटाए साक्ष्य,परिवार गया हुआ था शादी में
घर से 1.80लाख नकद समेत 8 लाख के गहने चोरी:एफएसएल व डॉग स्कवाड ने जुटाए साक्ष्य,परिवार गया हुआ था शादी में

झुंझुनूं : शहर के वार्ड 27 के मिल्लत नगर में चोर एक सूने मकान से लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए। महज दो घंटे के लिए सूने छोड़े गए घर से चोर शादी के लिए बनवाए गए जेवरात व 1.80 लाख रुपए नकद चोरी कर ले गए। वारदात के वक्त मकान मालिक याकूब मणियार का परिवार पड़ोस में अपने भाई की बेटी की शादी के कार्यक्रम में गया हुआ था। वापस लौटे तक तब चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। पीड़ित याकूब ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। बेटी की शादी के लिए बनवाकर घर में रखे थे जेवरात पीड़ित याकूब मणियार ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवरात बनवाकर घर में रखे थे। उसके भाई की बेटी की शादी के प्रोग्राम में शामिल होने परिवार गया था। वापस लौटकर घर का ताला खोला तो अंदर कमरे में अलमारी के ताले टूटे पड़े थे।
अलमारी से दो कंगन, सोने की 10-12 अंगूठियां और जेवरात तथा 1.80 लाख रुपए गायब थे। चोर उसके घर के रोशनदान से घर में घुसे और जेवरात व नकदी चुराकर ले गए। इससे पहले 17 दिसंबर को भी उसके घर से मंगलसूत्र व कान के टॉप्स गायब हुए थे। तब वे शादी का घर होने के चलते जेवरात इधर-उधर होना मानकर कुछ नहीं किया। चोरों ने इसी का फायदा उठाया और गुरुवार को फिर वारदात को अंजाम दे दिया। शहर कोतवाल पवन कुमार चौबे ने बताया कि मौका मुआयना किया है। जांच की जा रही है।