21 दिसम्बर को जयपुर कुच करेंगे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता
21 दिसम्बर को जयपुर कुच करेंगे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय से युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी 21 दिसंबर को जयपुर में युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित राजस्थान सरकार के जन एवं युवा विरोधी एक वर्ष होने पर मुख्यमंत्री निवास घेराव को सफल बनाने के लिए चूरू विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में जयपुर कुच करने के लिए चूरू में युवाओं से आह्वान किया।आह्वान करने वालों में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शोयल खान डीके, युवा कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन, अशोक पंवार, प्रीत चांवरिया, अभिषेक पंवार, तौफीक खान, अब्दुल्ला कुरैशी, जयसिंह, समीर सुखा, अजीज गौरी, युनुस ताली, अजीज गौरी सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।