राॅयल विकलांग विकास संस्थान प्रदेशाध्यक्ष ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर महोदय को दिव्यांग जनों कि समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन दिया
राॅयल विकलांग विकास संस्थान प्रदेशाध्यक्ष ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर महोदय को दिव्यांग जनों कि समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन दिया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में दिव्यवांगजन ने रॉयल विकलांग विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर खान रुकनखानी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
- दिव्यांग जनों कि कानों कि जांच हेतु बैरा मशीन अस्पताल में नहीं है इसके लिए बिकानेर झुंझुनूं जाना पड़ता है ।
- प्रति सोमवार को अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र पहले एक दिन में बनता था जो अब सात दिनों में बनता है इससे दिव्यांग जनों को दोबारा आना पड़ता है ।
- कोई भी दिव्यांग कैम्प या कार्यक्रम आयोजित होता है तो रेम्प व वहिलचेयर होना अनिवार्य हो।
- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत् बैंक दिव्यांग जनों को लोन स्वीकृत नहीं करती है इससे दिव्यांग जनों को रोजगार हेतु परेशानी उठानी पड़ती है ।
- दिव्यांग जनों का पालनहार योजना में पिछले 7 महिनों से पैसा का भुगतान नहीं हुआ है ।
- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन में 7 दिव्यांग छात्र – छात्राएं अध्यनरत है। लेकिन वहां विशेष अध्यापक नहीं है।