एफ.सी.सी क्लब द्वारा विद्यालय के पुराने फर्नीचर को रिपेयर किया
एफ.सी.सी क्लब द्वारा विद्यालय के पुराने फर्नीचर को रिपेयर किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर एफ.सी.सी क्लब की ओर से स्थानीय राजकीय सर्वहितकारिणी बालिका उ.मा विद्यालय चूरू में पुराने फर्नीचर को रिपेयर कर सेवा कार्य किया। क्लब के मनोज गुप्ता ने बताया की व्याख्याता अभिलाषा भाटी की प्रेरणा से विद्यालय के 70 पुराने फर्नीचर सैट को बाजार से सामान ला कर निःशुल्क सुधारा गया। प्राचर्या निशा अजमेरा ने क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। क्लब के कारपेंटर महेंद्र, सुरेश, जयप्रकाश, सुरेश, मनोज, रमेश, निरंजन, चम्पालाल, मूलाराम भव्य आदि ने सेवा कार्य कर फर्नीचर को सुधारा। विद्यालय के उप प्राचार्य महावीर सिंह, सुभाष लाटा, रामसिंह सिहाग, उषा और छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया।