जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : झाझड़ सरपंच रामस्वरूप सैनी के साथ मारपीट मामले को लेकर नवलगढ़ एसडीएम जयसिंह को सरपंच फोर्म द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। इस घटना के विरोध में सरपंचों ने एकजुट होकर प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि झाझड़ सरपंच रामस्वरूप सैनी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, जिससे सरपंच का मान-सम्मान आहत हुआ है। इस घटना को लेकर सरपंचों का कहना था कि इस तरह की घटनाओं से ग्राम पंचायतों के कार्य प्रभावित होते हैं और प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
ज्ञापन देने के मौके पर झाझड सरपंच रामस्वरूप सैनी, बड़वासी सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र दूत, बिरोल सरपंच व सरपंच फोर्म अध्यक्ष अनीता नरेंद्र कड़वाल, बिरोल सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र कड़वाल, नवलडी सरपंच गोवर्धन मीणा, तगड़ा सरपंच निशा, बाय सरपंच तारा पनिया, किरोड़ी सरपंच महावीर भामु, पुजारी की ढाणी सरपंच प्रतिनिधि मोहर सिंह दूत, जैजूसर सरपंच कपिल एचरा सहित कई अन्य सरपंच और प्रतिनिधि भी मौजूद थे। सभी ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि सरपंचों और पंचायत प्रतिनिधियों को उनके कार्यों के दौरान सुरक्षा दी जानी चाहिए, ताकि वे अपने दायित्वों का निर्वहन भयमुक्त होकर कर सकें। इस घटना के बाद एसडीएम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
इस ज्ञापन के माध्यम से सरपंचों ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पंचायतों के कार्यों में हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।