जयपुर : जयपुर के नाहरगढ़ थाना पुलिस ने पिछले एक माह से फरार चल रहे बदमाश गन्या को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जयपुर शहर में सट्टे और जुआ का नेटवर्क चलाता था।
आरोपी को पकड़ने के लिए जयपुर पुलिस टीम ने गोवा,मुंबई,जम्मू कश्मीर,कोलकाता,सिक्किम में कई संभावित ठिकानों पर रेड की थी। कुछ दिन पहले लीड मिली थी कि गन्या दिल्ली में है, इस पर टीम ने पीछा कर उसे गिरफ्तार किया।
एसीपी कोतवाली अनूप सिंह के सुपरवीजन में टीमें जगह-जगह पर रेड कर के आरोपी की गिरफ्तार का प्रयास कर रही थी। कुछ दिनों पहले पुलिस टीम ने नाहरगढ़ थाना इलाके में गन्या उर्फ बबलू उर्फ फिरोज के ठिकानों पर दबिश देलकर वहां से कई लोगों को सट्टा और जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नगदी भी बरामद की थी।
इस रेड से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गा था। हिरासत में लिए आरोपियों ने पुलिस को गन्या के बारे में बताया था। सामने आया कि आरोपी की कई अफसरों से भी पहचान थी।
पूरी गली में लगे हुए हैं सीसीटीवी,अनजान चेहरों पर रहती है नजर
गन्या का जुआ और सट्टे का काम नाहरगढ़ थाना इलाके में चलता था। जिस गली में वह काम करता था उस गली में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगा रखे थे। इस की फीड गन्या के ऑफिस तक जाती थी। जहां पर बैठ कर उसके लोग अनजान लोग या पुलिस पर नजर रखते थे। पुलिस ने कई बार कार्रवाई की लेकिन कुछ नहीं मिला क्योंकि वह पुलिस के आने से पहले ही चोर रास्तों से सभी को हटा देता था। गन्या कई सालों से नाहरगढ़ में सट्टे और जुआ खिलाने का काम किया करता हैं। उस की जगह पर जयपुर सिटी के बड़े-बड़े व्यापारी सहित दूसरे राज्यों से सभी लोग जुआ और सट्टा खेलने के लिए आते थे।