नीमकाथाना : नीमकाथाना एसएनकेपी कॉलेज में जिला रसद अधिकारी नीमकाथाना के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय उपभोक्ता सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. हरिश कुमार और जिला रसद अधिकारी राजेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिला रसद अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि आभासी सुनवाई और उपभोक्ता न्याय तक डिजिटल तरीके से पहुंच सकते हैं। स्टूडेंट्स को उपभोक्ता जागरूकता और उपभोक्ता शोषण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की प्रक्रिया के बारे में बताया। उपभोक्ता के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के सामान खरीदते समय हमें एक्सपायरी तिथि देखनी चाहिए और प्रिन्ट मूल्य से अधिक नहीं देना चाहिए। साथ ही ऑनलाइन खरीददारी करते समय हमें नियमों आदि की जानकारी रखते हुए सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही कार्यक्रम के तहत थीम पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी शेखावत, एम.एस.सी. प्राणिशास्त्र और द्वितीय स्थान अजय पालीवाल और बी.एस.सी. सेमेस्टर तृतीय ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में डॉ. अवधेश शर्मा, अनिल कुमार, अनिल कुमार शर्मा, प्रो. मनीषा, डॉ. अंकित सैनी, प्रो. मनमोहन सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।