जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में मार्च माह में पुण्य श्लोका लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती मनाने हेतु जो वक्तव्य दिया गया था उसके क्रम में झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर आज दिनांक 17 दिसंबर 2024 को एस एस मोदी विद्या विहार स्कूल के सभागार में संघ के माननीय जिला संघचालक मानसिंह शेखावत की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । प्रेस वार्ता में बोलते हुए मानसिंह शेखावत ने कहा की जिस उपाधि के लिए बड़े-बड़े सम्राट तरसते ऐसी लोक माता उपाधि मराठा परिसंघ में शामिल इंदौर रियासत की महारानी अहिल्याबाई होल्कर को प्राप्त थी । महारानी अहिल्याबाई को पुण्य श्लोक भी कहा गया है क्योंकि उनका संपूर्ण जीवन पवित्र चरित्र युक्त तथा लोकोपकारी कार्यों से युक्त, धार्मिक कार्यों से परिपूर्ण था । ऐसी महारानी जिन्होंने कन्याकुमारी से लेकर हिमालय तक विधर्मियों द्वारा नष्ट किए गए मंदिरों का न केवल पुनर्निर्माण करवाया बल्कि अनेकों स्थानों पर नए-नए मंदिरों का भी निर्माण करवाया, कुएं – बावड़ियां तथा तालाब बनवाये, धर्मशालाओं का निर्माण करवाया तथा विधवा महिलाओं को उनके अधिकार प्रदान करने हेतु तत्कालीन कानून में बदलाव किए एवं महिला शिक्षा को प्रमुखता प्रदान की । ऐसी पुण्य श्लोका लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जन्मोत्सव को मनाने के लिए झुंझुनूं जिले में भी महिलाओं को समर्पित एक बड़ा कार्यक्रम तय किया गया है जो 21 दिसंबर 2024 शनिवार को जिला मुख्यालय पर इंदिरा नगर स्थित केशव आदर्श विद्या मंदिर के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा ।इस संपूर्ण कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं एवं संचालन मातृ शक्ति द्वारा ही किया जा रहा है । सम्मेलन में सहभागिता हेतु निमंत्रण देने के लिए महिलाओं की अनेक टोलियां बनाई गई हैं । साथ ही अनेकों कार्यकर्ता भी इस हेतु टीमों का गठन कर संपर्क कर रहे हैं तथा कूपन के माध्यम से महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में प्रबोधन हेतु मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात राष्ट्रवादी विचारक, ओजस्वी वक्ता काजल हिंदुस्तानी रहने वाली हैं । प्रेस वार्ता में बोलते हुए मानसिंह शेखावत ने कहा की झुंझुनूं जिले की प्रत्येक महिला को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहिए ताकि लोकमाता अहिल्याबाई के पवित्र जीवन से हमें भी प्रेरणा प्राप्त हो सके तथा बहन काजल हिंदुस्तानी के विचारों से सभी लाभांवित हो सकें । इस अवसर पर संघ के जिला कार्यवाह योगेंद्र सिंह, भारत विकास परिषद से मीना आर्य तथा सीमा जांगिड़ भी उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया ।