उदयपुरवाटी के जहाज गांव में आया लेपर्ड:पहाड़ियों से उतर कर आबादी क्षेत्र में घुसा, वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी
उदयपुरवाटी के जहाज गांव में आया लेपर्ड:पहाड़ियों से उतर कर आबादी क्षेत्र में घुसा, वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी की ग्राम पंचायत जहाज में लोक देवता हीरामल मंदिर के पास मंगलवार सुबह एक लेपर्ड पहाड़ियों से उतर कर आबादी क्षेत्र के बीच आ गया। ग्रामीण लेपर्ड को देख दहशत में आ गए। जिसके बाद ग्रामीण लेपर्ड को ढूंढते के लिए लाठियां लेकर घूमते रहे। ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी राजेश बुडानिया और वन विभाग के रेंजर विजय कुमार फगेड़िया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं जयपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। झुंझुनू से डीएफओ बनवारी लाल भी मौके पहुंचे हैं। वहीं लेपर्ड की सूचना मिलने पर गांव में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि आज सुबह गांव में लेपर्ड मिलने की जानकारी मिली है। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और लेपर्ड की तलाश की जा रही है।