जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रवीन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बड़वासी में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक किसान के खेत में बकरियों के बाडे में 15 बकरियां और बकरे की चोरी कर ली। बड़वासी निवासी हरी सिंह शेखावत ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया-उनका खेत नवलड़ी से बड़वासी रोड पर स्थित है। उन्होंने खेत में लोहे की तारबंदी करके बकरियों के लिए बाड़ा बनाया हुआ है। जिसमें 26 बकरियां और बकरे रखे गए थे। रात को खेत की देखरेख करने वाले संपत सिंह और उनकी पत्नी दूसरे मकान में सो रहे थे। सुबह करीब 6 बजे जब वे उठे, तो देखा कि बाड़े से नौ बकरे और छह बकरियां गायब थीं। इनकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है। चोरों ने सड़क किनारे खेत की तारबंदी काटकर चोरी को अंजाम दिया।
हरी सिंह ने नवलगढ़ पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है और अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जाए।