नीमकाथाना : प्रवर्तन निरीक्षक नीमकाथाना राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 दिसंबर 2024 को मनाया जाएगा। इस संबंध में जिले में उपभोक्ता सफ्ताह के तहत 18 से 24 दिसंबर 2024 तक एसएनकेपी महाविद्यालय नीमकाथाना में विभिन्न जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर 2024 को थीम आधारित भाषण प्रतियोगिताए, 19 दिसंबर को स्लोगन प्रतियोगिता, 20 दिसंबर को रस्सा खींच प्रतियोगिता, 21 दिसंबर को महाविद्यालय में उपभोक्ता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा साथ ही उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी जाकर राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन का प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया की 22 दिसंबर को शहर में उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली जाएगी, 23 दिसंबर को थीम आधारित क्विज प्रतियोगिता तथा 24 दिसंबर को उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया जाएगा।