नीमकाथाना : नीमकाथाना कलेक्टर शरद मेहरा ने जिले में दो नए राजस्व गांवों की अधिसूचना जारी की है। दोनों गांवों में अब अलग से पटवारी की नियुक्ति की जाएगी। श्रीमाधोपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा (थोई) से राजस्व ग्राम बामरडा जोहड़ा का सृजन किया गया है। इसका कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 617.85 हेक्टेयर है और 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 1305 है। वहीं, झाड़ली ग्राम पंचायत से नवीन राजस्व ग्राम भोमिया नगर का सृजन किया गया है, जिसका कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 220.11 हेक्टेयर तथा 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या 690 है।