खेतड़ी : खेतड़ी के रसूलपुर में अल सुबह पशुओं के बाड़े में आग लगने से सात पशुओं की मौत हो गई। इस दौरान गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मगर बाड़े के अंदर बंधें पशुओं को नहीं बचाया जा सका। हादसे को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया-रसूलपुर निवासी मूलचंद जांगिड़ और विनोद जांगिड़ की दो भैंस, तीन गाऔर दो छोटे मवेशी को रात को बाड़े में बांधकर पास ही बने अपने मकान में सो रहे थे। इस दौरान पड़ोसी ने फोन करके बताया कि घर के पास में आग जल रही। जब उन्होंने घर से निकल कर देखा तो भैंस गाय व चारा छान टपरी में आग लगी हुई थी।
इस दौरान उन्होंने आगे को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नही होने पर तुरंत पावर हाउस में फोन कर थ्री फेस लाइट को चालू करवाया गया। इसके करीब आधे घंटे बाद लाइट आने पर पानी की मोटर चलाई गई तब तक आग से पशुओं का बाड़ा जलकर राख हो गया था। किसान मूलचंद व विनोद ने बताया कि वह खेती कर अपने परिवार को पालन पोषण रहे हैं। खेती करके यह पशु लाए थे। उन्होंने दो दिन पहले ही एक लाख तीस हजार रुपए की एक भैंस लेकर आए थे, जिसका दूध बेचकर अपने परिवार को पालन पोषण कर रहे थे। अचानक आग लगने से हुए हादसे से किसान पर आर्थिक संकट आ गया।
किसान मूलचंद ने बताया-आग लगने की घटना मुख्य रूप से शॉर्ट सर्किट से घटित हुई है। किसान ने बताया कि लगभग साढे पांच लाख रुपए के पशु व उनका चारा जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना के बाद रसूलपुर के सरपंच राजेश जांगिड़ भी मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की जानकारी से अवगत करवाया। इस दौरान मौके पर पशुओं के डॉक्टर को बुलाकर पोस्टमार्टम करवाया व रिपोर्ट तैयार करवाई। सरपंच राजेश जांगिड़ ने कहा कि रिपोर्ट तैयार करवा ली गई है किसान को हर संभव सहायता दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।