चिड़ावा के मशहूर पेड़ेवाला की दुकान पर फायरिंग:पर्ची फेंककर मांगी एक करोड़ की रंगदारी, काउंटर पर लगीं दो गोलियां
चिड़ावा के मशहूर पेड़ेवाला की दुकान पर फायरिंग:पर्ची फेंककर मांगी एक करोड़ की रंगदारी, काउंटर पर लगीं दो गोलियां

चिड़ावा : बाइक पर आए 2 बदमाशों ने पहले मिठाई की फेमस दुकान पर 1 करोड़ रुपए की फिरौती की पर्ची फेंकी। उसके बाद ताबड़तोड़ 3 राउंड फायर किए। फायरिंग में 2 गोलियां काउंटर पर और 1 दुकान के अंदर जाकर लगी। अचानक हुई इस घटना से दुकान में मौजूद कर्मचारी घबरा गए और छुपकर अपनी जान बचाई। फायरिंग के बाद दोनों युवक बाइक से स्टेशन रोड पर ही नया बस स्टैंड की तरफ फरार हो गए। घटना झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे की है।

बाइक पर आए 2 बदमाशों ने की फायरिंग
सीआई विनोद सामरिया ने बताया- सोमवार शाम करीब 6:15 बजे एक बाइक पर 2 युवक कबूतर खाना की ओर से लालचंद पेड़ेवाला की पुरानी दुकान के सामने पहुंचे। दुकानदार सुभाष राव उस समय दुकान के पीछे ही बने अपने घर पर थे। काउंटर पर सुभाष राव का भतीजा गगन बैठा हुआ था।
दोनों युवकों में से एक युवक बाइक से उतर कर दुकान की तरफ बढ़ने लगा, जबकि दूसरा युवक बाइक लेकर कुछ कदम आगे जाकर खड़ा हो गया। दुकान पर आए युवक ने काउंटर की तरफ एक पर्ची रखकर एक करोड़ की रंगदारी देने की मांग रखी। इसके बाद लगातार 3 राउंड फायर दुकान की तरफ कर दिए।
फायरिंग में 2 गोलियां काउंटर पर और 1 दुकान के अंदर जाकर लगी। अचानक हुई इस घटना से दुकान में मौजूद कर्मचारी घबरा गए और छुपकर अपनी जान बचाई। दुकान पर मौजूद किसी भी कर्मचारी को कोई चोट नहीं पहुंची है।

फायरिंग के बाद बाइक पर बैठकर हो गए फरार
फायरिंग के बाद दोनों युवक बाइक से स्टेशन रोड पर ही नया बस स्टैंड की तरफ फरार हो गए। दुकान मालिक सुभाष राव और रजनीश राव ने फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सीआई ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने आसपास की दुकानों की फुटेज खंगाली तो उसमें फायरिंग करते हुए बदमाश और बाइक पर बैठा उसका साथी नजर आया। फायरिंग की घटना के बाद एसपी पर चिड़ावा पहुंचे।
मिठाई के काउंटर पर लगी 2 गोलियां
झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी ने बताया- मुझे सूचना मिली कि शाम 6 बजे बाद फायरिंग की गई थी। मिठाई के काउंटर पर गोली लगी है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें पकड़ने में सफलता मिलेगी। जांच अभी पहली स्टेज में ही है।
देशभर में प्रसिद्ध हैं चिड़ावा के पेड़े
चिड़ावा में बने पेड़े देशभर में प्रसिद्ध हैं। लालचंद पेड़ेवाला इसमें खास पहचान रखते हैं। अंगूठे के दो निशान वाला पेड़ा यहां पिछले 90 साल से बनाया जा रहा है। इसके खास स्वाद के कारण इसकी विशेष पहचान है।