श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय की छात्राओं को मिली स्कूटी
श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय की छात्राओं को मिली स्कूटी

लक्ष्मणगढ़ : राजस्थान सरकार द्वारा काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2023-24 के अंतर्गत सीकर जिले की कुल 54 छात्राओं का चयन किया गया जिसमें से श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की कुल 11 चयनित छात्राओं को कलेक्टर सीकर द्वारा स्कूटी प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2023-24 में महाविद्यालय की कुल 11 छात्राओं का चयन हुआ जिसमें अनिता कुमारी, अंजू, सिमरन दहिया, मुस्कान खींची,श्रुति पारीक,फाहरिका, सूफियाना बानो, सारा खान, आयशा बानो, सिमरन तगाला तथा आलिया खिलजी को स्कूटी प्राप्त हुई। सभी छात्राओं का प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत एवं संस्था सचिव आशकरण शर्मा द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर छात्रवृत्ति पोर्टल हेतु नियुक्त महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रेम सिंह शेखावत, महेश कुमार अग्रवाल, डॉ. पवन कुमार निर्वाण, मोहम्मद फारूक तथा समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।