[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छावसरी में लगा निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

छावसरी में लगा निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

छावसरी में लगा निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत 

छावसरी : छावसरी में 15 दिसंबर रविवार को संतरा कंवर और मूल सिंह शेखावत की चतुर्थ पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया अर्जुन सिंह व भूपेन्द्र सिंह छावसरी के द्वारा रखा गया। जिसमें 400 व्यक्ति लाभान्वित हुए। शिविर में आंखों से सम्बन्धित जांच,चश्मा व दवा निःशुल्क रखी गई जिसमें झुंझुनूं के मनोज सांखला का सहयोग रहा साथ ही दांतों से सम्बन्धित जांच व ईलाज निःशुल्क रहा जिसमें गुढ़ा के संदीप चौधरी व झुंझुनूं के नरेंद्र पूनिया का सहयोग रहा साथ ही अन्य रोगों की जांचे निःशुल्क रखी गई जिसमें लैब टेक्नीशियन अंकित भूपेश व राकेश गुर्जर व उनकी टीम का सहयोग रहा।

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सूरतगढ़ यातायात प्रभारी मूल सिंह शेखावत ने किया जिसमें गांव के उपप्रधान किशोर सिंह पूर्व सरपंच फूल सहल पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राकेश कुमावत पत्रकार सवाई सिंह ठेकेदार गुरुदयाल मेघवाल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज मेघवाल अरुण कुमार सहल नरेंद्र सिंह विनोद केडिया सत्यनारायण केडिया महेंद्र ओला रामरतन कुमावत रोहिताश मेघवाल, तेजपाल सिंह शेखावत, सुनील मेघवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Related Articles