हजारों भाजपा कार्यकर्ता जाएँगे जयपुर प्रधानमंत्री की सभा में
हजारों भाजपा कार्यकर्ता जाएँगे जयपुर प्रधानमंत्री की सभा में

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने को लेकर जयपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा में शामिल होने जिले से हजारों कार्यकर्ता भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी की अगुआई में बसों व निजी वाहनों से मंगलवार को जयपुर जाएंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने को लेकर कार्यकर्ताओं की एक बैठक भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री सभा को लेकर जिले के प्रभारी ओम सारस्वत ने जिले भर के पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओं को जयपुर जाने के लिए संख्या बल की जिम्मेदारियाँ सौंपी । सारस्वत ने बताया कि जिले से लगभग 300 बसों व सैकड़ो निजी वाहनो से हजारों भाजपा कार्यकर्ता एवं राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी जयपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में शामिल होने जाएँगे ।बैठक में भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, नगर उपाध्यक्ष महेंद्र सोनी, रामनिवास सैनी, जगदीश गोस्वामी, महावीर सैनी, संजय मोरवाल, जय प्रकाश चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।