सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल
सवाल – विजय दिवस मनाया जाता है
जवाब –16 दिसंबर
सवाल – एशिया का पहला ‘जियो साइंस म्यूजियम’ किस देश में बनाया गया है
जवाब –भारत
सवाल – हाल ही में किसने 410 मीटर लंबी भारत के पहले ‘हाइपरलूप ट्रेन परीक्षण ट्रैक’ पूरा किया है
जवाब –आईआईटी मद्रास
सवाल – हाल ही में डीआरडीओ ने कहाँ एकीकृत परीक्षण रेंज में ‘सालिड फ्यूल डिटेक्ट रैमजेट’ का अंतिम परीक्षण किया है
जवाब –चांदीपुर (ओडीशा)
सवाल – हाल ही में भारत में ‘ग्रामीण शैक्षिक प्रदर्शन’ को बदलने के उद्देश्य से किसने यूनिसेफ के साथ साझेदारी की है
जवाब –बीएमडब्ल्यू ग्रुप
सवाल – केंद्र सरकार ने किस मिशन के लिए 8000 करोड रुपए आवंटित किए हैं
जवाब –स्मार्ट सिटी मिशन
सवाल – नर्मदेश्वर धाम किस जिले में स्थित है
जवाब –जालोर