रामसरा में मारपीट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार:पिकअप से गेट तोड़कर घर में घुसा था, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा
रामसरा में मारपीट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार:पिकअप से गेट तोड़कर घर में घुसा था, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

चूरू : चूरू के सदर थाना इलाके के रामसरा गांव में मारपीट के मामले में फरार चल रहे वांटेड आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
सदर थाने के एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि सदर थाना के रामसरा गांव में मई 2024 को गांव के धनेश ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि आरोपी वीरेन्द्र सिंह उर्फ धोलिया ने पिकअप से गेट तोड़कर घर में घुसकर मारपीट की। पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद से ही वीरेंद्र सिंह उर्फ धोलिया फरार चल रहा था। जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। सदर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जहां पुलिस ने युवक को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 17 दिसंबर तक रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में वीरेंद्र सिंह वांटेड आरोपी था। मामले में पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।